आगरालीक्स…ताजमहल के टिकट काउंटर के पास निकला पांच फुट लंबा अजगर…पास में खड़े हुए थे पर्यटक और पुलिसकर्मी.
टिकट काउंटर के पास निकला अजगर
ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित टिकट काउंटर पर मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब टिकट काउंटर के पास ही एक पांच फुट लंबा अजगर लोगों ने देखा. पास में ही खड़े पर्यटक और पुलिसकर्मी अजगर को देखकर सकपका गए और चिल्लाने लगे. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ एसओएस को दी. थोड़ी देर में ही दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने पास में खड़े सभी लोगों को वहा से दूर किया और अजगकर का रेस्क्यू किया. थोड़ी देर में ही टीम ने अजगर को पकड़ लिया और उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया. वाइल्ड लाइफ एसओएस के डायरेक्टर बैजूराज एमवी ने बताया कि यहां पहले भी अजगर और सांप पकड़े जा चुके हैं. इसका कारण ताक के पास ही स्थित नेचर वाक और ग्रीन बेल्ट है, जहां से वन्यजीव भटककर यहां आ जाते हैं.