आगरालीक्स… दर्दनाक… आगरा में गुरु द्वारा गुरु का ताल पर हादसे के बाद वीडियो बना रहा युवक दहाड़े मार कर रोने लगा, बोला ये तो मेरी पत्नी है, सेंट एंड्रूज स्कूल में आर्ट की टीचर कोई तो इसकी जान बचाओ, नहीं बची जान।
शनिवार दोपहर तीन बजे गुरु द्वारा गुरु का ताल पर दोपहर तीन बजे दो ट्रॉला के बीच में आटो बुरी तरह से पिस गया। हादसे के बाद लोग वीडियो बनाने लगे। यहां खड़ा एक युवक वीडियो बनाते बनाते आटो तक पहुंचा, आटो में फंसी सवारियों को लोग बाहर निकाल रहे थे उसकी नजर आटो में फंसी सवारियों पर पड़ी उसकी चीख निकल पड़ी। आटो में उसकी पत्नी मोनिका वर्मा फंसी हुई थी, वह दहाडे मार कर रोने लगा, आटो से स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक मोनिका वर्मा की मौत हो चुकी थी।
मोनिका को मौत खींच लाई
बांईपुर की रहने वाली मोनिका वर्मा सेंट एंड्रूज स्कूल पीलीपोखर में आर्ट की टीचर थी, वह हर रोज स्कूल की वैन से वाटर वक्र्स तक आती थी, यहां से उनके पति रविंद्र वर्मा बाइक से घर ले जाते थे। शनिवार को कोई काम था इसलिए मोनिका ने कह दिया था कि वह आटो से गुरु द्वारा गुरु का ताल तक आ जाएंगी। रविंद्र वर्मा की मिठाई की दुकान है और उनका एक दो साल का बेटा आयुष है।