आगरालीक्स …..आगरा से फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट तक जाने में परेशानी नहीं होगी, अर्जुन नगर गेट की जगह धनौली की तरफ बन रहे गेट से प्रवेश मिलेगा।

एयरफोर्स स्टेशन के अंदर खेरिया एयरपोर्ट है, यहां से बेंगलूरू, मुंबई, भोपाल की फ्लाइट मिलती है। एयरपोर्ट पर अर्जुन नगर गेट, खेरिया से प्रवेश दिया जाता है, यह एयरफोर्स एरिया में आता है इसलिए कई स्तर पर चेकिंग के बाद प्रवेश मिलता है। एयरपोर्ट तक सिटी बस जाती है इसके लिए भी इंतजार करना पड़ता है। अपने वाहन से एयरपोर्ट तक नहीं जा सकते हैं।
धनौली की तरह से मिलेगा प्रवेश, बन रहा गेट
खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का काम चल रहा है। इसके लिए धनौली, बल्हेरा और अभयपुरा में जमीन ली गई है। खेरिया मोड़ से धनौली वाले रास्ते तक सिविल एन्क्लेव के लिए काम चल रहा है, धनौली की तरफ खेरिया एयरपोर्ट जाने के लिए गेट बनाया जाएगा। यहां बनाए जा रहे भव्य गेट से यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि खेरिया मोड धनौली रोड चार लेन है, इसी रोड पर धनौली की तरफ एयरपोर्ट के लिए गेट बन रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।