आगरालीक्स……. बीएड कॉलेजों में सीटें खारी रहने से कॉलेज संचालकों के होश उडे हुए हैं। ऐसे में आगरा में आईबीएस काउंसिलिंग सेंटर पर अभ्यर्थियों को जो बुकलेट दी जा रही है, उसमें 411 में से 191 बीएड कॉलेजों के ही नाम हैं। जिन कॉलेजों के बुकलेट में नाम नहीं है, वे विरोध कर रहे हैं कि अभ्यर्थियों को बुकलेट न दी जाए, क्योंकि सभी कॉलेजों के नाम न होने से वे सिर्फ 191 कॉलेजों में ही प्रवेश के लिए च्वाइस लॉक करेंगे। जबकि आॅनलाइन च्वाइस दर्ज करते समय सभी 411 बीएड कॉलेजों के नाम दर्शाए जा रहे हैं। रविवार को अभ्यर्थियों को बुकलेट न देने की मांग को लेकर कॉलेज संचालकों ने हंगामा किया। काउंसिलिंग प्रभारी डॉ संजय चौधरी के साथ नोंकझोक होने के बाद काउंसिलिंग रोकने को दबाव बनाया गया, इसी भी छात्र नेता भी पहुंच गए। सपा छात्र सभा के शहर अध्यख निर्वेश शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मनोज शर्मा आदि ने काउंसिलिंग बंद कराने का विरोध किया। इसके बाद कॉलेज संचालक काउंसलिंग सेंटर के बाहर लगाए गए काउंटर पर आ गए और काउंसिलिंग शुरू कर दी गई।
Leave a comment