आगरालीक्स…ब्रेकिंग, आगरा में एक और एक्सीडेंट. शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार…
आगरा में एक और बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है. हादसा थाना ताजगंज क्षेत्र के दिगनेर के गांव नगलानाथू के पास हुआ है. यहां एक गाड़ी नहर के बंबे में गिरी है. बताया जाता है कि युवक शादी समारोह की दावत खाकर लौट रहे थे. हादसे के बाद सभी घायलों को जीआर अस्प्ताल में ले जाया गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
खबर अपडेट की जा रही है.