Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra Business: New branch of Manohar Lal Daulat Ram Garg (Gajak Wale) now on Fatehabad Road also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खुली मनोहर लाल दौलत राम गर्ग (गजक वाले) की नई ब्रांच. अब फतेहाबाद रोड पर भी लीजिए आगरा में गजक, पेठा व नमकीन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट.
आगरा के मनोहर लाल दौलत राम गर्ग (गजक वाले) की नई ब्रांच आज से फतेहाबाद रोड पर भी खुल गई है. आगरा के फतेहाबाद रोड पर सपा कार्यलय के आगे (होटल मेपल ग्रैंड के पास) खुली इस नई ब्रांच में आपको वही टेस्ट मिलेगा जिसके लिए मनोहर लाल दौलत राम गर्ग आगरा में प्रसिद्ध है. इसके अलावा कस्टमर्स को गजक की नई वैरायटीज भी यहां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

दिवाली को लेकर यहां पर स्पेशल चीनी गजक से लेकर गुड गजक, कुटेमा गजक, रेवरी, मूँगफली पट्टी व पेठे और नमकीन की भी अन्य वैरायटी मिलेंगी. फर्म के उद्घाटन पर दौलत राम गर्ग, व परिवारजन उपस्थित रहे.