Agra News: Those markets of Agra, where high profile customers do not want to go…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के वो मार्केट, जहां नहीं जाना चाहते हाई प्रोफाइल कस्टमर्स. दुकानदार मार्केट छोड़ने को हो रहे विवश…
फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका हैं. शहर के मार्केट्स में शॉपिंग के लिए कस्टमर्स भी पहुंचना शुरू हो गए हैं लेकिन आगरा के कई मार्केट ऐसे हैं, जहां हर तरह का कस्टमर जाना पसंद नहीं करता है. मतलब देखा जाए तो हाईप्रोफाइल कस्टमर्स इन मार्केट में जाना पसंद ही नहीं करते हैं. ऐसे में इन मार्केट्स के दुकानदार विवश होकर अपने प्रतिष्ठान को यहां से शिफ्ट करने के लिए विवश हो रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं शहर के सबसे व्यस्ततम और पुराने मार्केट्स सिंधी बाजार, राजेंद्र मार्केट, सुभाष बाजार, किनारी बाजार की. पुराने शहर में स्थित ये मार्केट्स काफी फेमस मार्केट्स हैं और यहां खरीददारी करना सबसे अच्छा माना जाता रहा है. हर तरह के आइटम्स की वैरायटी यहां कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से यहां हर तरह का कस्टमर्स खरीददारी के लिए पहुंच नहीं रहा है. खासकर हाईप्रोफाइल कस्टमर्स तो यहां आना पसंद ही नहीं कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है इन मार्केट्स में पार्किंग की सुविधा न होना, गंदगी और अतिक्रमण.

पार्किंग न होना, गंदगी और अतिक्रमण के कारण ये मार्केट्स काफी संकरे हो जाते हैं. एक कार अगर यहां से निकले तो जाम लग जाता है. दुकानों के आगे ही कई सारे वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं. वहीं गंदगी भी अधिक है. दयालबाग के रहने वाले आशीष गुप्ता का कहना है कि सिंधी बाजार में शॉपिंग के लिए जाना किसी चुनौती से कम नहीं है. अगर हम अपनी कार को लेकर जाते हैं तो उसे कहां पार्क करेंगे, पार्किंग की कोई स्थायी जगह नहीं है. एसएन अस्पताल की पार्किंग ही यहां सबसे ज्यादा नजदीक है. उनका कहना है कि अगर हमें किनारी बाजार शॉपिंग के लिए जाना है तो एक किलोमीटर दूर एसएन की पार्किंग में अपनी गाड़ी को खड़ा करना होगा और फिर वहां से पैदल मार्केट के लिए जाना पड़ेगा. लेकिन इन बाजारों की कंडीशन तो ऐसी है कि अगर दो चार बड़े वाहन लोडर आटो ही यहां से निकलें तो पैदल चलने वालों के लिए रास्ता नहीं होता है. किनारी बाजार हो या सुभाष बाजार, इन जगह बाइक या स्कूटर ले जाना ही अपने आप में बड़ी बात है. कमला नगर के रहने वाले राजेश अग्रवाल का कहना है कि सिंधी बाजार, किनारी बाजार या राजेंद्र मार्केट…शॉपिंग के लिए अच्छे हैं लेकिन इतनी दूर जाना और फिर जाम में घंटों टाइम बर्बाद करने से अच्छा है कि कमला नगर या एमजी रोड से ही कहीं शॉपिंग कर ली जाए. यही हाल शाहगंज मार्केट का भी है. यहां भी हाईप्रोफाइल कस्टमर्स इन्हीं समस्याओं के कारण नहीं पहुंच रहे हैं.
दुकानदार हो रहे शिफ्ट
हर दुकानदार अपने को ग्रो करना चाहता है और इसके लिए वह हर तरह के कस्टमर्स को अपने यहां बुलाना चाहता है. ऐसे में इन मार्केट्स में अपने बड़े—बड़े प्रतिष्ठान लेकर बैठे दुकानदार यहां से शिफ्ट होना पसंद कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में किनारी बाजार, सिंधी बाजार, सुभाष बाजार आदि जगहों से दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान एमजी रोड पर खोले हैं.