आगरालीक्स…(Agra News 7th October) आगरा कॉलेज में बीएससी गणित की कट आफ 121.2 है, बीए, बीएससी बायो वर्ग एवं वाणिज्य की कट आफ कल जारी की जाएगी, पढ़े मेरिट लिस्ट।
आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके मिश्रा ने ने गुरुवार को बीएएसी गणित कीकी सत्र 2021-22 की मेरिट सूची जारी कर दी है। मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ अमित अग्रवाल के अनुसार महाविद्यालय में साक्षात्कार हेतु सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को तथा शेष वर्ग (ओबीसी, एससी एसटी, ईडब्ल्यूएस आदि) के विद्यार्थियों को 11 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे अपने सभी मूल पत्रजातो के साथ महिला विंग में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी बायो वर्ग एवं वाणिज्य वर्ग की योग्यता सूची की घोषणा दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को की जाएगी।
बीएससी गणित वर्ग के प्रवेश प्रभारी डॉ आरके वर्मा एवं सह प्रवेश प्रभारी डॉ गौरांग मिश्रा ने बताया की बीएससी गणित वर्ग में कुल 640 सीटें हैं।