Agra college to become university
आगरा कॉलेज में सोमवार को गंगाधर शास्त्री भवन का लोकार्पण व उच्च शिक्षा एवं शोध विमर्श केंद्र की शुरुआत राज्यपाल राम नाईक और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को सफलता के टिप्स दिए। उनका कहना था कि अगर छात्र किसी की बुराई नहीं करने और सदैव अच्छा करने में तत्पर रहेंगे। सफलता उनके कदम चूमेगी। राज्यपाल ने कहा कि युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर विदेशों का रुख करते हैं। उन्हें रोकने में विवि और महाविद्यालय स्तर पर शिक्षकों की विशेष भूमिका हो सकती है। उन्होंने भवन की मौलिक संरचना छेड़े बिना उसे आधुनिक रूप देने पर कॉलेज प्रशासन की प्रशंसा की।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कॉलेज को विवि का दर्जा दिलाने की बात कही। उनका कहना था कि इसके लिए वे प्राचार्य डॉ. मनोज रावत से चर्चा भी कर चुके हैं। कुलपति प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल का कहना था कि निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए राज्यपाल के नेतृत्व में योजना चल रही है। सभी विश्वविद्यालयों को फंड जारी होना शुरू हो गया है। कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने कहा कि आठ वर्ष बाद कॉलेज अपने गरिमामयी 200 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर भी हम राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में अपने बीच चाहेंगे। प्राचार्य डॉ. मनोज रावत ने कॉलेज के इतिहास से अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इंदु जोशी ने किया।