आगरालीक्स .(Agra News 1st September)..कोरोना बुलेटिन आगरा में कोरोना की जांच के लिए 7789 सैंपल लिए गए, आज आगरा में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है। आगरा में अब कोरोना के एक्टिव केस आठ हैं।
आगरा के बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 7789 सैंपल लिए गए लेकिन राहत है कि एक भी नया केस नहीं मिला है। 24 घंटे में एक भी नया मरीज भी ठीक नहीं हुआ है। बुधवार को कोरोना का एक भी नया केस न आने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25748 पहुंच गई है। जबकि 25282 मरीज ठीक हो चुके हैं।
एक्टिव केस हैं आठ
आगरा में कोरोना के चार से पांच एक्टिव केस थे, ये अब बढकर आठ तक पहुंच गए हैं। कोरोना के नए मरीज ठीक नहीं हुआ है। हालांकि नए केस में कोई गंभीर मरीज नहीं है और सभी का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है।
31 अगस्त को मिले पांच नए केस
कोरोना के 31 अगस्त को पांच नए केस सामने आए थे, लेकिन ये सभी लोग बाहर से आए हुए थे। रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि हो रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के बाद कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर टीमों की संख्या बढा दी गई है।