CMO transferred after death of children in Firozabad
फिरोजाबादलीक्स(01st september 2021 )… वायरल और डेंगू से बच्चों की मौत के बाद फिरोजाबाद की सीएमओ हटाए गईं. मथुरा—फिरोजाबाद के बाद आगरा में भी बढ़ी मरीजों की संख्या.
फिरोजाबाद की सीएमओ अलीगढ़ भेजी गईं
वायरल बुखार का प्रकोप फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा है। बुधवार तक 45 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद शासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शासन ने बुधवार को फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया है। उन्हें अलीगढ़ के जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके स्थान पर हापुड़ के एसीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी को फिरोजाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है।
मथुरा—फिरोजाबाद से आगरा आ रहे मरीज
मथुरा में भी डेंगू और वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। अब हालात यह हैं कि मथुरा और फिरोजाबाद के मरीज आगरा आ रहे हैं। वे यहां के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। आगरा में भी निजी अस्पतालों के बाहर लाइन लगी है। एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।