Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
Agra Corona Update 15th January 2022 : 660 new case, Active case 3637 #agranews
आगरालीक्स ….आगरा में आठ लोगों की जांच में एक में कोरोना की पुष्टि हो रही है, जिला प्रशासन ने जारी किए आज के आंकड़े, हर रोज बढ़ रहे सक्रिय केस। किस क्षेत्र में ज्यादा मरीज।
आगरा में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. तीसरी लहर अपने पीक पर आना शुरू हो गई है. शनिवार को आगरा में 660 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में 5160 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 660 नये कोरोना संक्रमित आगरा में मिले हैं. आगरा में अब एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 3627 हो गई है.
ठंड लगकर आ रहा बुखार
कोरोना के मरीजों में एक लक्षण सबसे ज्यादा मिल रहा है, कोरोना संक्रमित बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों में ठंड लगकर बुखार आ रहा है। ठंड भी इतनी तेज लग रही है कि रजाई और कंबल के बाद ठंड लगना बंद नहीं हो रही है। इसके बाद बुखार आ रहा है, पहले दो दिन तक पैरासीटामोल टैबलेट लेने के बाद बुखार नहीं उतर रहा है। इसके बाद बुखार ठीक हो रहा है।
कमजोरी हो रही महसूस
कोरोना संक्रमित अधिकांश मरीजों में कमजोरी महसूस हो रही है, वे काम नहीं कर पा रहे हैं। तीन से चार दिन तक गला खराब बना हुआ है। खांसी बंद नहीं हो रही है। मगर, ज्यादा नुकसान नहीं है।