Agra Corona Update 29th November : One death, 67 new case #coronaupdate
आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से एक और मौत, 67 नए मामले, किस क्षेत्र से आए कोरोना के नए केस।
आगरा में 29 नवंबर को कोरोना से एक और मौत् हो गई, कोरोना पॉजिटिव 165 की मौत हो चुकी है, कोरोना के कुल केस 9165 पहुंच गए हैं, जबकि 8221 मरीज ठीक हो चुके हैं। 704 माीजसें का इलाज चल रहा है।
इन क्षेत्रों से आए नए केस
38 साल के कालिंदी पुरम खंदारी, 40 साल के फतेहाबाद, 55 साल की न्यू लाजपत कुंज, 58 और 21 साल के नेहरू नगर, 73 साल के ताजगंज, 63 साल के शीतला गली एमएम गेट, 50 साल के क्रष्णा एन्क्लेव कमला नगर, 41 साल की सिविल लाइंस, 29 साल की एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर, 53 साल के बोदला चौराहा, 70 साल के वैष्णो कॉलोनी, 35 साल के खंदारी कॉलोनी, 64, 61 और 37 साल के एक ही परिवार के वेस्ट शिवाजी नगर के तीन मरीज, 22 साल के लॉयर्स कॉलोनी, 40 साल के नोर्थ ईदगाह कॉलोनी के मरीजों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।