आगरालीक्स..(Agra News 2nd June). आगरा में हर घंटे कोरोना का एक नया केस, आज आए 24 केस, एक मरीज की मौत।
आगरा में बुधवार दो जून को कोरोना के 24 नए केस आए हैं। अब आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25569 हो गई है। जबकि एक मरीज की मौत हुई है। आगरा में कोरोना पॉजिटिव 422 मरीजों की मौत हो चुकी है।
263 सक्रिय केस
आगरा में कोरोना के केस 4500 तक पहुंच गए थे, मई के अंत से कोरोना के केस कम होने लगे हैं। नए केस कम आ रहे हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है। आगरा मेें कोरोना के 263 सक्रिय केस हैं।
28 मरीज हुए ठीक
आगरा में बीते 24 घंटे में 28 मरीज ठीक हो गए, मरीजों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया, आगरा का क्योर रेट 97 .32 हो गया है। आगरा में 24884 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जून में दो दिन में 37 केस, तीन की मौत
आगरा में जून में दो दिन में कोरोना के 37 नए केस आए हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। आगरा अनलॉक भी हो गया है, इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ सकती है।