आगरालीक्स…शुक्रवार को 1 कोरोना संक्रमित मिला. 98.16 प्रतिशत हुई आगरा में रिकवरी.
आगरा में कोरोना कंट्रोल में आता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को जहां कोई भी संक्रमित नहीं मिला तो वहीं शुक्रवार को सिर्फ 1 कोरोना संक्रमित मिला. आगरा में रिकवरी प्रतिशत 98.1़6 हो गई है. आगरा में अब तक 10510 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं तो वहीं 10317 इससे ठीक भी हो चुके हैं. अब तक 172 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.