आगरालीक्स….आगरा में सोमवार को आए सिर्फ 9 कोरोना केस. 150 से नीचे पहुंचे अब एक्टिव केस.
आगरा में कोरोना का ग्राफ लगातार कम हो रहा है. सोमवार को जिले में केवल 9 नये कोरोना संक्रमित ही मिले. जिले में अब 145 ही एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत भी 97 के करीब पहुंच गई है. जिले में अब तक 10295 लोग कोरोना संक्रमण के मिल चुके हैं, जिनमें से 9980 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.