आगरालीक्स…आगरा में फिर से कोरोना ने पकड़ी स्पीड. पढ़ें गुरुवार को आगरा में किस कॉलोनी और मल्टी स्टोरीज से आए कोरोना के नये केस….
13 नये कोरोना संक्रमित मिले
आगरा में कोरोना के मरीजों का अधिक संख्या में मिलना फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को आगरा में 13 कोरोना मरीज मिले, जबकि सिर्फ दो मरीज ही इस संक्रमण से ठीक हुए. आगरा में अब कोरोना मरीजों की संख्या 10624 हो गई है. इनमें से 10384 मरीज ठीक हो चुके हैं तो वहीं 176 मरीजों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगरा में अब तक 610774 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. रिकवरी प्रतिशत यहां 97.72 है. पिछले लगभग एक सप्ताह से रिकवरी में गिरावट दर्ज की गई है. ये रिकवरी 98.26 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.
गुरुवार को यहां यहां से मिले संक्रमित
आगरा में गुरुवार को प्रोफेसर कॉलोनी, राजपुर चुंगी, नगला तेजा, आवास विकास कॉलोनी, शांति नगर, कमला नगर, मंगलम शिला अपार्टमेंट दयालबाग, पुष्पांजलि वाटिका, सतसंगी पैराडाइज, एलोरा एन्क्लेव दयालबाग से कोरोना संक्रमित मिले हैं.
होली को लेकर अलर्ट पर प्रशासन
होली के त्योहार को लेकर आगरा का प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट पर है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है और इसके अलावा लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है.