आगरालीक्स…आगरा में हर 100 संक्रमितों में से 96 लोग हो चुके हैं ठीक. लगातार मिल रहे कम केस. सोमवार को आगरा में…
आगरा में कोरोना का ग्राफ लगातार कम हो रहा है. दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. सोमवार को 24 संक्रमित मिले. जिले में संक्रमितों का आंकडा 10201 हो गया है जिनमें से 9830 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 170 मरीजों की जान अभी तक इस वायरस की चपेट में जा चुकी है. जिले में अब केवल 201 ही एक्टिव केस रह गए हैं.
अब तक का अपडेट
टोटल एक्टिव केस 201
टोटल संक्रमित 10201
टोटल डिस्चार्ज 9830
टोटल मौत 170
टोटल सैंपल 424144
रिकवरी प्रतिशत 96.36 प्रतिशत