आगरालीक्स… कोरोना से एक और मौत. पिछले 24 घंटे में जितने संक्रमित मिले उतने ही ठीक हुए..जानिए अब तक की स्थिति
आगरा में कोरोना वायरस की स्थिति ठीक होती जा रही है. 23 दिसंबर को आगरा में 29 नये कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं 29 ही मरीज डिस्चार्ज हुए. जिले संक्रमितों की संख्या अब 10110 हो गई है जबकि 9704 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बुधवार को एक और संक्रमित की मौत हो गई. जिले में अब मरने वालों कीा आंकडा 170 हो गया है.
जिले में अब तक का कोरोना अपडेट
एक्टिव केस 236
कुल संक्रमित 10110
कुल डिस्चार्ज 9704
अब तक मौत 170
रिकवरी प्रतिशत 95.98
टोटल सैंपल 412009