आगरालीक्स…आगरा में होली पर रिकॉर्ड कोरोना के 21 केस. सौ से अधिक हुए एक्टिव केस. नए स्ट्रेन के और अधिक फैलने का खतरा..पढ़ें रविवार को कहां—कहां से मिले संक्रमित.
108 एक्टिव केस
आगरा में एक बार फिर कोरोना की दहशत फैलने लगी है. होली पर रिकॉर्ड 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. आगरा में अब 108 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट भी चिंतित स्थिति में है. आगरा में कोरोना का नया स्ट्रेन मिल चुका है और इसके अधिक फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने और सतर्क रहने की अपील भी की है. आगरा में अब तक 10677 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 10393 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 176 की अब तक मौत हो चुकी है.
रविवार को यहां—यहां से मिले कोरोना संक्रमित
आगरा में रविवार को शहर के कई स्थानों से संक्रमित मिले हैं. इनमें आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10, बसई खुर्द ताजगंज, पोइया के पास बसेरा, दयाल अपार्टमेंट एलोरा एन्क्लेव दयालबाग, खंदारी कैंपस, मंटोला, कोटली बगीची देवरी रोड, पुरानी विजय नगर कॉलोनी, सदर आगरा कैंट, शिवाजी नगर शाहगंज, सुभाष नगर, सूर्या एन्क्लेव नियर खेलगांव, विनय नगर बोदला, अछनेरा, बाह, किरावली से कोरोना संक्रमित मिले हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा इन सभी के संपर्क में आने वालों को भी ट्रैस किया जा रहा है.
आगरा में अब ये है स्थिति
एक्टिव केस 108
टोटल पॉजिटिव 10677
टोटल डिस्चार्ज 10393
अब तक मौत 176
टोटल सैंपल 620388
रिकवरी प्रतिशत 97.34 प्रतिशत