आगरालीक्स…. आगरा में 22 जनवरी को कल 26 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, पढे कहां लगेगी कोरोना वैक्सीन और किसे लगाई जाएगी वैक्सीन।
कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी को छह केंद्रों पर 361 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई थीए अब 22 जनवरी को 37 सत्रों में 25 केंद्र्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगीए हर केंद्र पर 100 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 25 केंद्रों पर 22 जनवरी को 3700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई ंजाएगी। सीएमओ डाॅ आरसी पांडे ने बताया कि 22 जनवरी के बाद 28 और 29 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी।
इन सेंटरों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
एसएन मेडिकल कालेज 4 सत्र?
जालमा संस्थान एक सत्र
जिला अस्पताल एक सत्र
लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय 1
पुष्पांजलि हास्पिटल 2 सत्र
रेनबो हास्पिटल 2 सत्र
सिनर्जी प्लस हास्पिटल 1 सत्र
कमलेश टंडन नर्सिंग होम 1 सत्र
स्पर्श मल्होत्रा नर्सिंग होम 1 सत्र
श्री क्रष्णा नर्सिंग होम 1 सत्र
रवि हास्पिटल 1 सत्र
बाह 2 सत्र
फतेहाबाद 2 सत्र
शमसाबाद 2 सत्र
बरौली अहीर 2
एत्मादपुर 2 सत्र
खंदौली 2 सत्र
अकोला 2 सत्र
जैतपुर कला 1 सत्र
पिनाहट 1 सत्र
बिचपुरी 1 सत्र
फतेहपुर सीकरी 1 सत्र
सैंया 1 सत्र
खेरागढ 1 सत्र
जगनेर 1 सत्र
अछनेरा 1 सत्र