आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के सक्रिय केस 50 से अधिक पहुंचे। आगरा में बढने लगे केस,एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित, पढे कितने केस आए।
आगरा में मंगलवार को कोरोना के नौ नए केस आए हैं। ओल्ड ईदगाह कॉलोनी निवासी एक ही परिवार की दो महिला सहित तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सिकंदरा निवासी 44 साल की डॉक्टर, 70 साल के न्यू राहुल विहार कॉलोनी निवासी मरीज, शांति नगर कमला नगर 19 साल के मरीज, खटीक पाडा निवासी 16 साल का बालक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
51 सक्रिय केस, 10602 नए केस
कोरोना के केस बढने लगे हैं। कोरोना के सक्रिय केस 51 पहुंच गए हैं। कोरोना केस तेजी से बढने लगे है। एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हास्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10602 पहुंच गई है। 10375 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमित 176
कोरोना संक्रमित 176 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं।