आगरालीक्स… आगरा में इस साल के अभी तक के सबसे अधिक कोरोना के केस, मथुरा में कोरोना के 61 केस। आगरा की 17 कॉलोनियों से मिले कोरोना संक्रमित।
आगरा में होली पर सोमवार को कोरोना के 23 नए केस आए हैं। ये साल 2021 के अभी तक के सबसे अधिक केस हैं। इससे दो दिन पहले कोरोना के 21 केस आए थे। जबकि मथुरा में होली पर कोरोना बेकाबू हो गया है। मथुरा में एक दिन में सबसे अधिक 61 नए केस आए हैं।
कान्वेंट स्कूल की टीचर के पति और बेटी भी संक्रमित
आगरा के एक कान्वेंट स्कूल की 51 साल की दयालबाग निवासी टीचर में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इसके बाद स्कूल 5 अप्रैल तक बंद कर दिया गया था। महिला टीचर के 57 साल के पति और 21 साल की बेटी की भी कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
बुजुर्गों की रिपोर्ट पॉजिटिव
इसके साथ ही 21 साल के बालूगंज निवासी मरीज, 25 साल के नगला गोकुल चंद किशोरपुरा निवासी मरीज, न्यू विजय नगर कालोनी निवासी मरीज, पुष्पांजलि टावर निवासी मरीज, जतिन ग्रीन कालोनी दयालबाग निवासी मरीज, आरसी मिशन कंपाउंड निवासी मरीज, न्यू सुभाष नगर लायर्स कालोनी निवासी मरीज, अमिता नगर गोबर चौकी निवासी मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
