आगरालीक्स… आगरा में कोरोना के 73 केस, सक्रिय केस 456, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जयपुर हाउस समेत 43 कालोनियां, पढे कालोनियों के नाम।
आगरा में सात अप्रैल बुधवार को कोरोना के रिकार्ड 73 केस आए हैं, अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 11141 पहुंच गई है। इससे सक्रिय केस बढकर 456 पहुंच गए हैं। 180 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
73 नए केस, 12 मरीज हुए ठीक
पिछले पांच दिनों से आगरा में कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं। बुधवार को 73 नए केस आए हैं, जबकि 12 मरीज ही ठीक हुए हैं। इस तरह अभी तक 10505 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जयपुर हाउस, कमला नगर, दयालबाग सहित 41 कालोनियों से मिले केस
कोरोना के नए केस पॉश कालोनियों से लेकर देहात में मिल रहे हैं। बुधवार को 41 कालोनियों से कोरोना के नए केस मिले हैं। (आगरालीक्स) इसमें आगरा की जयपुर हाउस कालोनी, कमला नगर, दयालबाग सहित पॉश कालोनियों से भी कोरोना के केस मिल रहे हैं। इन कालोनियों का माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
इन कालोनियों से मिले कोरोना के केस
अग्रसेन पुरम पीला खार
अपर्णा गार्डन विजय नगर
अर्जुन नगर वेस्ट
अशोक नगर
आवास विकास कालोनी
बैंक कालोनी आलोक नगर
बोदला
चमरौली बरौली अहीर
दयालबाग
द्वारिका कुंज सिकंदरा
एत्माउददौला
गणपति अपार्टमेंट शीतला रोड
गणपति सिटी सिकंदरा
इ्ंद्रपुरी न्यू आगरा
जशदीशपुरा
जयपुर हाउस
ज्योति नगर खेरिया मोड
कमला नगर
कावेरी कुंज कमला नगर
खंदारी कैंपस
क्रषा नगर रेजीडेंसी
लश्कपुर कमला नगर
मारुति सिटी शमसाबाद रोड
पीएंडटी कालोनी
पश्चिमपुरी
शाहगंज
शास्त्रीपुरम
शौर्य राज अपार्टमेंट
सिकंदरा
ताजगंज
टीला शेख
ट्रांस यमुना कालोनी
उत्तमपुरी बल्केश्वर
अरेला एत्मादपुर
बग्दा बरौली
बाईंपुर
इटोरा
जाउपुरा
सहाय
एत्मादपुर
टेहू