आगरालीक्स.. आगरा में तेजी से बढ रहा कोरोना, स्कूल 11 अप्रैल तक बंद, कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।
आगरा सहित यूपी में कोरोना के केस बढने पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद कर दिए गए थे। मगर, पिछले 48 घंटे में कोरोना के केस तेजी से बढे हैं, आगरा में भी केस लगातार बढ रहे हैं और सक्रिय केस 134 पहुंच गए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद का मीडिया से कहना है कि यूपी में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।
14 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल
यूपी में स्कूल 11 अप्रैल तक बंद किए गए हैं। 12 अप्रैल को रविवार है, 13 अप्रैल को बैशाखी है और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है, इस तरह अब आगरा सहित यूपी में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 15 अप्रैल से ही खुल सकेंगे।
नए स्ट्रेन से तेजी से फैल रहा संक्रमण
आगरा में भी कोरेाना के दक्षिण अफ्रीकी और न्यू म्यूटेड स्ट्रेन मिले हैं। कोरोना के इन दोनों नए स्ट्रेन से संक्रमण तेजी से पफैलता है। ऐसे में अब आगरा में भी संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। हर रोज 15 से अधिक केस आ रहे हैं। कोविड हास्पिटल में मरीजों की संख्या बढ गई है। कोरोना की जांच कराने वालों की भी संख्या बढ रही है।