आगरालीक्स…….. आगरा में कोरोना का एक और नया केस मिला, नए साल पर पत्नी के साथ अमेरिका से लौटे युवक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव, 10 दिन में कोरोना के तीन केस।
आगरा में मंगलवार को कोरोना का एक और नया केस मिला है। दयालबाग क्षेत्र के अपार्टमेंट में रहने वाला 35 साल का युवक दक्षिण अमेरिका के एक शहर में पढ़ाई कर रहे हैं, वहां वह कोलंबिया पत्नी के साथ रह रहा था। 30 दिसंबर को युवक अपनी पत्नी के साथ आगरा लौटा था और दयालबाग स्थित अपार्टमेंट में रह रहा था।
निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि
न्यूरोसाइंटिस्ट ने तबीयत बिगड़ने पर निजी लैब में कोरोना की जांच कराई, तीन दिसंबर को कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। रैपिड रेस्पोंस टीम न्यूरोसाइंटिस्ट के घर भेजी गई।
फ्लैट में खुद ही आइसोलेट हो गया युवक
स्वास्थ्य विभाग की टीम दयालबाग स्थित अपार्टमेंट में पहुंची, यहां कोरोना संक्रमित युवक फ्लैट में अकेला रह रहा था, उसने टीम को बताया कि माता पिता दूसरे फ्लैट में रह रहे हैं और पत्नी अपने मायके में हैं। टीम ने चेकअप करने के साथ ही सैंपल लिए और दवा दी।
10 दिन में कोरोना का तीसरा केस
आगरा में 10 दिन में कोरोना का तीसरा केस मिला है, तीनों ही बाहर से आगरा आए थे। इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना के केस
24 दिसंबर को चीन से लौटे मारुति एस्टेट क्षेत्र के रहने वाले युवक में कोरोना की पुष्टि हुई
28 दिसंबर को ताजमहल घूमकर गए अर्जेंटीना के पर्यटक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
3 जनवरी 2023 को अमेरिका से लौटे दयालबाग निवासी न्यूरोसाइंटिस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है