Agra News: Decentralized Material Recovery Center started in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ डिसेंट्रलाइज्ड मैटेरियल रिकवरी सेंटर. 7 वार्डों का कूड़ा यहां होगा ट्रांसपोर्ट. 20 टन कूड़े का होगा निस्तारण
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वार्ड 96 महर्षि पुरम में आज डिसेंट्रलाइज्ड मैटेरियल रिकवरी सेंटर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा किया गया। इस मेटेरियल रिकवरी सेंटर की क्षमता 20 टन प्रतिदिन है एवं इस सेंटर पर हरी पर्वत जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में से 7 वार्डों का समस्त कूड़ा ट्रांसपोर्ट किया जाएगा जिसका निस्तारण इस सेंटर के माध्यम से सेंटर का निर्माण एवं संचालन करने वाली संस्था मे0 फीडबैक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से प्रतिदिन किया जाएगा।

मैटेरियल रिकवरी सेंटर के शुभारंभ अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, जोनल अधिकारी ताजगंज सरिता सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर हरी पर्वत जोन एवं समस्त सफाई व खाद्य निरीक्षकों के साथ ही फीडबैक संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.