Agra Crime News: Four miscreants caught stealing in high profile weddings in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाईप्रोफाइल शादियों और पार्टियों में बनकर जाते थे मेहमान. 60 हजार रुपये महीने पर किराए पर ले रखी थी कार…लाखों के गहने और कार सहित 4 चोर अरेस्ट
आगरा की हाईप्रोफाइल शादी और पार्टियों में बतौर मेहमान बनकर जाने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये लोग किसी तरह पार्टियों के कार्ड हासिल कर लेते थे और फिर शादियों में जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. शादियों का सीजन न होने पर ये गैंग बंद मकानों में रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इन चारों के पास से किराए की कार, 20 लाख के गहने सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पुछताछ में इन्होंने कई वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है.
ये हैं बदमाशों के नाम
मुखबिर की सूचना पर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने अमरपुरा चौराहा के पास से चार शातिर चोरों को अरेस्ट किया है. ये चारों राजगढ़ और फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में ज्वैलरी और चोरी का अन्य सामान बरामद किया है. ये हैं चारों बदमाशों के नाम
ऋषिकेश ठाकुर
नीरज सिंह
अमित धाकरे
अजय प्रताप

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछमें बदमाशों ने बताया कि हमने 60 हजार रुपये महीने पर एक कार को किराए पर ले रखा है. इस कार से ही हम बढ़िया ब्रांडेड पार्टीवियर कपड़े पहनकर निकलते थे और हाईप्रोफाइल पार्टियों व शादियों के कार्ड की व्यवस्था किसी तरह कर लिया करते थे. शादी में सिर्फ दो लोग जाते थे जबकि दो लोग बाहर रहते थे. शादी में घुसकर हम ये पता करते थे कि लड़का या लड़की पक्ष के किस व्यक्ति के पास गहनों से भरा बैग है. ये पता करने के बाद हम उसके पास जाते ओर उसके कपड़ों पर खाना या काफी गिरा दते थे. वो व्यक्ति बैग को रखकर अपने कपड़े साफ करने लगता है और तब तक दूसरा साथी बैग लेकर वहां से निकल जाता है और बाहर मौजूद दोनों साथियों को पकड़ा देता है. इसके अलावा शादियां न होने पर हम दिन में बंद घरों की रैकी करते थे और फिर रात में वहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने नौ वारदातों को कबूल किया है. इनमें बीडी गार्डन में हुई चोरी की घटना भी शामिल है. इसके अलावा अलबतिया में एक मकान में चोरी, शिव विहार कॉलोनी में भी एक बंद मकान में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा बदमाशों ने अगस्त में बिचपुरी में रेलवे लाइन के किनारे बनी कॉलोनी के एक मकान, पुष्पदीप एन्क्लेव फेस 1 के एक बंद मकान में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.