आगरालीक्स…आगरा में न्यू ईयर पार्टी से पहले बड़े पैमाने पर पकड़ी गई अवैध शराब. सात तस्कर भी अरेस्ट. 130 पेटी अंग्रेजी शराब सहित ये सामान्य बरामद..
आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस को शराब तस्करी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने अवैश शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात तस्करों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 130 पेटी अंग्रेजी शराब, तीन गाड़ियां, 8300 रुपये कैश और 9 मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. यह जानकारी डीसीपी सिटी विकास कुमार ने दी है.
इस टीम को मिली बड़ी सफलता
शराब तस्करों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर आनंद शाही, एसआई सचिन धामा, एसआई अजय कुमार, एसआई सत्येंद्र सिंह, एसआई विवेक कुमार, एसआई नीरज कुमार, एसआई भानु प्रताप सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार और थाना हरीपर्वत से एसआई राजकुमार बालियान व एसआई निशामक त्यागी शामिल रहे.