आगरालीक्स…आगरा में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी की हत्या की फरार हुआ युवक. रात को साथ खाना खाया था सभी ने. बेटे को अपने साथ लेकर सोया था…मुकदमा दर्ज
आगरा में सोमवार सुबह दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई. थाना खंदौली के गांव पैतखेड़ा में रहने वाले एक युवक ने अपनी ही पत्नी और डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सोमवार सुबह जब इसकी जानकारी परिजनों और उसके बाद लोगों को हुई तो इस डबल मर्डर से हर तरफ सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
मथुरा के फरह में रहने वाले बलवीर सिंह ने अपनी बेटी ममता की शादी करीब सात सात पहले पैंतखेड़ा में रहने वाले मनमोहन सिंह के साथ की थी. शादी से इनका तीन साल का बेटा आरव और डेढ़ साल की बेटी सौम्या थी. परिजनों के अनुसार रविवार को सभी ने एक साथ खाना खाया और खाना खाने के बाद मनमोहन अपने बेटे आरव को साथ लेकर दूसरे कमरे में सोने चला गया जबकि पत्नी और बेटी एक कमरे में सो गईं. रात करीब 11 बजे तक मनमोहन आंगन में घूमता दिखा. मनमोहन के चाचा हरिओम के अनुसार सोमवार सुबह करीब सात बजे वह मंंदिर जाने के लिए निकले तो मनमोहन के कमरे में गए. यहां अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. ममता का शव फर्श पर पड़ा था जबकि सौम्या का शव चारपाई पर. मनमोहन वहां नहीं था. चाचा हरिओम दूसरे कमरे में गए, वहां तीन साल का आरव कमरे में सोता मिला. जानकारी पर अन्य लोग भी वहां गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इधर जानकारी पर ममता के परिजन भी यहां पहुंच गए.
पुलिस के अनुसार ममता के गले और कान के पास धारदार हथियार से वार का निशान मिला है जबकि सौम्या के गाल पर चोट का निशान है, लेकिन उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका है. डबल मर्डर की सूचना पर आईजी नचिकेता झा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी ने बताया कि मनमोहन पर हत्या का आरोप है और वह अभी फरार है.
इधर मृतका ममता के परिजनों ने यहां हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतका के पिता बलवीर सिंह की तहरीर पर पति मनमोहन, चाचा हरिओम, चाची मंजू और ताऊ राजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मनमोहन शराब पीकर ममता के साथ मारपीट करता था. जिस मकान में ममता की हत्या की गई है वह मकान चाचा हरिओम का है. मनमोहन का मकान अलग है लेकिन वह यहां रह रहा है. मनमोहन के पिता का नाम वीरेंद्र है और वह आंध्रप्रदेश में ट्रक चलाते हैं मनमोहन का एक भाई ब्रजमोहन भी है.