आगरालीक्स……आगरा के खंदारी में मां और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिल गए हैं। अब कातिल के पीछे पीछे पुलिस भाग रही है। कातिल की धरपकड के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने जब इस थ्योरी पर काम किया कि कातिल कोई न कोई सुराग जरूर छोड गया होगा, इसके बाद घटनास्थल और उस दिन हुई घटना का सीन क्रिएट किया गया। इसमें जिन लोगों पर शक था, उनके बारे में एडवोकेट प्रवीण कुमार से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने भी उनकी जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। इस तरह पुलिस कातिल के बेहद करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही इस मामले में बडा खुलासा हो सकता है।
मंगलवार दिन दहाड़े अधिवक्ता प्रवीण कुमार गुलाटी की पत्नी रमा और बेटी दीक्षा की हत्या कर लूटपाट हुई थी। पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिग में मंदिर के पास एक काले रंग की कार 1.53 बजे दिखाई दी और 3.12 बजे वहां से कार को लेकर संदिग्ध व्यक्ति चला गया। इस तरह करीब सवा घंटे कातिल की कार कॉलोनी में खड़ी रही।
Leave a comment