आगरालीक्स….. आगरा के खंदारी में मां और बेटी की हत्या के चौथे दिन पुलिस की जांच तेज हो गई है। कुछ सुराग मिले हैं, अब कातिल को पकडने के लिए सुबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कातिल एडवोकेट प्रवीण कुमार के घर में ही घूम रहा है। हत्या के बाद से ही वह परिजनों के साथ है। वह पुलिस के साथ ही परिजनों पर भी नजर रख रहा है। इसके बाद से पुलिस जांच की दिशा एडवोकेट के खंदारी स्थित घर के पास ही घूूम रही है। एक स्कूल में शिक्षक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसका घर में आना जाना था और वह उनके परिवार की छोटी बडी बातों को जानता है। उसने भी ऐसे ही सुराग दिए हैं जिससे एडवोकेट के नजदीकी पर शक गहराता जा रहा है। अब पुलिस कडी से कडी जोडकर कातिल तक पहुंचने में जुटी हुई है। हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए बडी चुनौती बना हुआ है, इसलिए कोई चूक न रह जाए, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
मंगलवार दिन दहाड़े अधिवक्ता प्रवीण कुमार गुलाटी की पत्नी रमा और बेटी दीक्षा की हत्या कर लूटपाट हुई थी। पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिग में मंदिर के पास एक काले रंग की कार 1.53 बजे दिखाई दी और 3.12 बजे वहां से कार को लेकर संदिग्ध व्यक्ति चला गया। इस तरह करीब सवा घंटे कातिल की कार कॉलोनी में खड़ी रही। पुलिस ने कार के सामने वाले मकान के साथ-साथ आसपास के करीब दर्जन भर मकानों में जाकर पता किया, लेकिन काली कार वाला व्यक्ति किसी के यहां आने की जानकारी नहीं हुई। पुलिस गैराज और शोरूम में कार का फोटो लेकर घूमती रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
Leave a comment