आगरालीक्स…… आगरा में आए दिन कार और बाइक टकराती हैं, कहासुनी और गरमा गर्मी के बाद मामला शांत हो जाता है। मगर यह कार बिल्डर की थी और बाइक पुलिस कर्मी की, पहले बिल्डर, इसके बाद पुलिस और अब बिल्डर हावी हो गया। एक सप्ताह से यह मामला सुर्खियों में हैं, अब भावना बिल्डर के एमडी भगत सिंह बघेल ने सिपाही देवकी नंदन और उनके बेटे चेतन गौतम के खिलाफ जान से मारने, कोलर पकडकर गाली गलौज करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामला 19 जून का है, असोपा हॉस्पिटल के पास रहने वाले सिपाही देवकी नंदन अपने बेटे चेतन गौतम को यूपीटीयू की काउंसिलिंग में शामिल कराने के लिए बाइक से जा रहे थे। वे पफीरोजाबाद में कार्यरत हैं। भावना होटल के सामने भगत सिंह बघेल अपनी कार को बैक कर रहे थे, इसी दौरान बाइक कार से टकरा गई। मारपीट के बाद पुलिस ने भगत सिंह बघेल को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया और रात को थाने से ही जमानत दे दी। इस मामले में आगरा की बिल्डर्स एसोसिएशन ने एसएसपी से मुलाकात कर सिपाही के खिलापफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गुरुवार को सिपाही और उनके बेटे के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Leave a comment