आगरालीक्स…आगरा ग्रामीण सीट पर भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य को मिले एक लाख 37 हजार से अधिक वोट. बसपा प्रत्याशी को डबल से भी अधिक अंतर से किया पराजित
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगरा की ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी बेबीरानी मौर्य को इस सीट से रिकॉर्ड वोट मिले हैं. बेबीरानी मौर्य को कुल 1 लाख 37 हजार 310 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी किरन प्रभा केसरी रहीं. उन्हें 60702 वोट मिले. तीसरे नंबर पर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी महेश कुमार रहे. उन्हें 52 हजार से अधिक वोट मिले.
कैबिनेट मंत्री बनने के चांस
आगरा ग्रामीण सीट से विजेता बनी बेबीरानी मौर्य को प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के चांस हैं. संभावना जताई जा रही है कि उन्हें मंत्रिमंडल में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है.