आगरालीक्स…आगरा की एत्मादपुर विधानसभा सीट से भाजपा के डा. धर्मपाल सिंह बसपा के प्रबल प्रताप से ज्यादा प्रबल साबित हुए और शानदार जीत दर्ज की।
भाजपा को 48249 मतों से मिली विजय
भाजपा प्रत्याशी डा. धर्मपाल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल पर 48249 मतों से विजय हासिल की है। भाजपा के
डा. धर्मपाल ने 146201 मत प्राप्त किए, जबकि बसपा के प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल 97952 मत ही प्राप्त कर सके।
साइकिल तीसरे नंबर पर फिसली
सपा-रालोद गठबंधन के डा. वीरेंद्र सिंह साइकिल को तेजी से नहीं चला सके और 48415 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस की शिवानी देवी 1715 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही।