आगरालीक्स….(वीडियो वायरल) आगरा में 15 साल की एक नाबालिग छात्रा बोली—पिता ने कर दिया है 40 साल के व्यक्ति से रिश्ता तय. वीडियो में बोली छात्रा—एसएसपी साहब मदद करें नहीं तो मैं…
पिता पर लगाए गंभीर आरोप
बाह क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है ढाई लाख में पिता ने एक अधेड़ से रिश्ता तय कर दिया है। उससे शादी करना चाहता है। विरोध करने पर मेरे और मां के साथ मारपीट की है। छात्रा का कहना है अगर मेरी सुनवाई पुलिस ने नहीं की तो वह आत्हत्या कर लूंगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आगरा के एक समाजसेवी नरेश पारस ने पुलिस से इस मामले में जांच की मांग की है.
वीडियो वायरल
बाह रोड के एक गांव के की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी एवं छात्रा ने पुलिस अधिकारियों पर वीडियो वायरल किया है। उसमें छात्रा ने कहा है वह 15 साल की है। कक्षा सात में पढ़ती है। पिता दबंग है। शराब पीता है। दबंगई के कारण उसने बाह क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये लेकर रिश्ता तय कर दिया है। मैंने और मां ने विरोध किया तो दोनों को कमरे में बंद कर पीटा। छात्रा का कहना है न्याय के लिए एसएसपी बबलू कुमार से गुहार लगाई है। अगर न्याय नहीं मिलता तो वह आत्हत्या कर लेगी। पुलिस जांच कर रही है