आगरालीक्स…आगरा में एक नजारा ये भी…पूर्व केबिनेट मंत्री के निधन पर अंतिम संस्कार में पीपीई किट पहनकर पुलिसकर्मियों ने दी सलामी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरायण सिंह सुमन का शुक्रवार सुबह दिल्ली में कोरोना से निधन हो गया. बीते 15 अप्रैल को उन्हें दिल्ली के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया. नारायण सिंह सुमन की बीती 13 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी तो उन्हें आगरा के रवि हाॅस्पिटल और फिर उसके बाद टूंडला के एफएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन पहले ही थाना सिकंदरा के नगला तुहीराम में बड़ी बेटी सुभद्रा देवी उर्फ बबली प्रधान ने भी दम तोड़ा था. जबकि दो दिन पहले ही उनकी पत्नी कलावती देवी का भी नोएडा के अस्पताल में निधन हो चुका है. कलावती देवी का यमुना पार के कबीर घाट आश्रम मोक्ष धाम फाउंड्री नगर में अंतिम संस्कार हुआ था. आज पूर्व केबिनेट मंत्री नरायण सिंह सुमन का भी यहीं अंतिम संस्कार किया गया.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बसपा सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके नरायन सिंह सुमन का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पीपीई किट में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.