आगरालीक्स…आगरा में कोरोना पॉजिटिव शिक्षामित्र पत्नी की मौत के चार दिन बाद पति ने भी तोड़ा दम. घर में 8 और 12 साल के दो बच्चे…
पत्नी के चार दिन बाद पति ने तोड़ा दम
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कई परिवारों पर ऐसा कहर ढाया है जिसको भूल पाना उनके परिजनों के लिए आसान नहीं है. एक या दो दिन के अंतराल में लोगों ने अपने परिजनों को खोया है. ऐसा ही एक मामला आगरा से और सामने आया है जिसमें शिक्षामित्र पत्नी की मौत के चार दिन बाद ही उनके पति ने दम तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाह ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षामित्र टिंकी भदौरिया की चार दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी. पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद से ही वे बीमार थीं. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. अब शनिवार को टिंकी भदौरिया के पति हरवेंद्र सिंह भदौरिया ने भी उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनका निधन सिकंदरा स्थित एक निजी अस्पताल में हुआ. वे भी कोरोना संक्रमित थे.
घर में बुजुर्ग मां—बाप और दो बच्चे
टिंकी भदौरिया और उनके पति हरवेंद्र भदौरिया की मौत के बाद इस परिवार पर संकट छा गया है. घर में कोहराम मचा हुआ है. दो बुजुर्ग मां बाप के अलावा इनके दो छोटे—छोटे बच्चे हैं. जिनकी उम्र 8 और 12 साल है. यूनाइटेट टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने मीडिया को दी जानकारी के अनुसार संगठन की ओर से दिवंगत शिक्षामित्र व उनके पति के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतृप्त परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने की मांग की है. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री ने शासन प्रशासन से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश व माता पिता की देखभाल के लिए सहायता की मांग तथा बच्चों की निशुल्क शिक्षा व भरण पोषण के लिए 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की है.