Agra Health News : RIRS at Shantived Institute of Medical Sciences Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा के पानी में ही कुछ ऐसा है, गुर्दे की पथरी के केस बढ़ रहे हैं।
आगरा में 30 साल की उम्र के बाद गुर्दे में पथरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, दो एमएम से 10 एमएम तक की पथरी गुर्दे में मिल रही है। गुर्दे की पथरी के लिए लोग सर्जन, होम्योपैथिक चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं। पथरी का आकार बढ़ा होने पर आपरेशन से ही गुर्दे की पथरी निकाली जा सकती है।
गुर्दे की पथरी के इलाज के अत्याधुनिक तरीके
गुर्दे की पथरी से पीड़ि मरीजों के अब अत्याधुनिक तरीके से आपरेशन किए जा रहे हैं। शांतिवेद
इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, सिकंदरा में रेट्रोग्रेड इंट्रारीनल सर्जरी यानी आरआईआरएस तकनीकी से बिना चीर फाड़ किए और चीरा लगाए गुर्दे की पथरी निकाली जा रही है। कम दर्द होता है और 24 घंटे बाद छुटटी कर दी जाती है। संपर्क करें 8122222222