आगरालीक्स…आगरा में दवाओं की कालाबाजारी. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कई दवाएं कई गुना तक महंगी बेची जा रहीं. आईजी आगरा ने ली इ पर बैठक.
दवाओं की कालाबाजारी पर आईजी ने ली बैठक
आगरा में जिस हिसाब से कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है, उसी हिसाब से इसकी रोकथाम के लिए जरूरी दवाओं की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दवाओं की कीमत कई—कई गुना तक महंगी कर दी गई है. ऐसे में इस कालाबाजारी की रोकथाम के लिए आईजी रेंज आगरा ने मंगलवार को डीएम पीएन सिंह, एसएसपी जी मुनिराज और सीएमओ आगरा सहित एसपी सिटी के साथ जरूरी गोष्ठी की. उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम में आयेाजित इस बैठक में दवाओं की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में दवाओं की कालाबाजारी न हो और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कई दवाओं की कालाबाजारी
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी रेमडेसिविर जैसे इंजेक्शन वैसे तो मार्केट में उपलब्ध ही नहीं है. लेकिन चोरी छिपे ढाई से तीन हजार रुपये वाला इंजेक्शन बाजार में 25 हजार रुपये तक बिक रहा है. इसके अलावा फैवी फ्लू जैसी दवा का पत्ता भी कई गुना महंगा बिक रहा है. वहीं सामान्य बिकने वाली दवाओं की भी कालाबाजारी की जा रही है.