आगरालीक्स…. आगरा की साल 2024 में सूरत बदल जाएगी, फरवरी में आगरा मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे, सुरंग से होकर दौड़ेगी मेट्रो, नए साल में आगरा को मिलेंगी ये नई सौगात। जानें, एक नजर में।
फरवरी में छह किलोमीटर ट्रैक पर चलेगी आगरा मेट्रो
आगरा मेट्रो का निर्माण पहले चरण में ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद से किया गया है। इसमें छह मेट्रो स्ट्रेशन हैं, पुरानी मंडी से जामा मस्जिद तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं। छह किलोमीटर लंबे आगरा मेट्रो ट्रैक पर फरवरी से ट्रेन दौड़ने लगेगी और आगरा मेट्रो से लोग यात्रा कर सकेंगे।
हॉट एयर बलून और स्काई डायनिंग
इसके साथ ही नए साल में आगरा में हॉट एयर बलून और स्काई डायनिंग की सुविधा भी शुरू होने जा रही है। पर्यटकों के लिए शुरू की जा रही इस सुविधा से शहर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, आगरा आने वाले पर्यटक यहां रात में रुकेंगे। स्थानीय लोग भी इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
हेलीकाप्टर सेवा होगी शुरू, एयरपोर्ट का काम भी
इसके साथ ही आगरा में हेलीकाप्टर सेवा का शुभारंभ हो चुका है लेकिन अभी हेलीकाप्टर से आगरा दर्शन शुरू नहीं हुआ है। इस वर्ष आगरा दर्शन के साथ ही मथुरा और गोवर्धन के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू हो जाएगी। साथ ही खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का काम भी शुरू हो जाएगा, उड़ानों की संख्या भी बढ़ेगी।
एसएन में मिलेगी हार्ट सर्जरी की सुविधा
एसएन में 200 करोड़ से बनी सुपरस्पेशियलिटी विंग में लोगों को हार्ट सर्जरी, कैंसर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी की सुविधा नए साल में मार्च 2024 तक मिलने लगेगी, इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, बाहर नहीं जाना पड़ेगा।