आगरालीक्स ….आगरा में नए साल के पहले दिन सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, गूंज रहा नमामीशमिशान निर्वाण रूपं विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद: स्वरुपम् । निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं चिदाकाश मकाशवासं भजेऽहम् ॥
नए साल पर पहले दिन सोमवार को आगरा के शिव मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने लगे हैं, शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक हो रहे हैं। शिव स्तुति के साथ ही मंदिरों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच गए हैं। आगरा के चारों तरफ शिव मंदिर हैं। श्री मनकामेश्वर मंदिर, श्री कैलाश मंदिर, श्री बल्केश्वर मंदिर, श्री राजेश्वर मंदिर, श्री पृथ्वीनाथ मंदिर, रावली मंदिर पर भीड़ लगी है।
नए साल पर मंदिरों में दर्शन
इसके साथ ही शहर के मंदिरों और कॉलोनी में स्थित मंदिरों में लोग पूजा कर रहे हैं, साल के पहले दिन की शुरूआत प्रभु का नाम लेकर की जा रही है।