आगरालीक्स….आगरा में कर्फ्यू के दौरान खुली दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता. दुकानदार और उसके लोगों पर हमले का आरोप. मुकदमा दर्ज.
खुली दुकानें बंद करा रही पुलिस
आगरा के में आज 35 घंटे का कर्फ्यू चल रहा है. लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा शासन के आदेश पर रविवार को पूरी तरह से बाजार और कार्यालयों को भी बंद रखा गया है. आदेश के बाद से ही आगरा पुलिस आज सुबह से गश्त पर है और जिन लोगों ने दुकानें खोल रखी हैं उसे बंद करा रही है. इसके अलावा लोगों को बाहर बेवजह नहीं निकलने दिया जा रहा. लेकिन एत्मादृदौला के फाउंड्री नगर चौकी की पुलिस के साथ एक दुकानदार और उसके साथियों ने अभद्रता कर दी.
दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस से अभद्रता
जानकारी के अनुसार थाना एतमाद्दोला के टेड़ी बगिया स्थित ग्रीन क्लीन इंटर कॉलेज के समीप पुलिस घूम रही थी. नज़दीक में ही एक दुकान खुली हुई थी जिसे बंद कराने के लिए चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर ने दुकानदार से कहा. आरोप है कि इसी बात को लेकर आरोपी पुलिस पर हमलावर हो गए. ख़ुद को किसी आई पी एस का रिश्तेदार बताकर पुलिस के साथ मारपीट कर दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस फ़ोर्स के साथ भी आरोपियों ने दोबारा मारपीट कर दी. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.