Tuesday , 4 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra industrialists happy after SP Singh Baghel becomes Union Minister
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra industrialists happy after SP Singh Baghel becomes Union Minister

आगरालीक्स…(7 July 2021 Agra News) आगरा के उद्योगपति और व्यापारी बोले—आशा की किरण जागी है. उद्योगों पर लगी रोक हटने और कई योजनाओं के पूरा होने की उम्मीद

नेशनल चैंबर ने जताया हर्ष
एसपी सिंह बघेल के केंद्रीय मंत्री बनने पर उद्योगपति खुश हैं. आगरा नेशनल चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में चेंबर भवन में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया. चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि एसपी सिंह बघेल के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर चेंबर उन्हें हार्दिक बधाइयां प्रेषित करता है. उन्होंने कहा कि एसपी सिंह बघेल को आगरा की समस्याओं के संबंध में पूरी जानकारी है. वे गूढ़ अनुभवी हैं. उनके केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर आगरावासियों में आशा की किरण जगी है कि अब आगरा की बहुप्रतीक्षित योजनाएं मूर्त रूप ले सकेंगी. उद्योगों पर लगी रोक को हटाने में एक प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी. उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल एवं कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि डॉ. एसपी सिंह बघेल पूर्व से आगरा की समस्याओं पर कार्यवाही करते आ रहे है. अब केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर उनके गृह जनपद आगरा के विकास का मार्ग खुल गया है. आशा की किरण जगी है और हमें विश्वास है कि डॉक्टर प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी अपने गृह जनपद आगरा के विकास में इस अवसर को पूरी तरह भुनाने का प्रयास करेंगे.

ये लोग रहे बैठक में
बैठक में अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, कार्यकारिणी समिति सचिन सारस्वत, मनोज गुप्ता, राकेश सिंघल, विवेक जैन, राजेंद्र गर्ग, रविंद्र अग्रवाल, विजय कुमार बंसल, संजीव कुमार गुप्ता, राजकुमार भगत, राजेश कुमार अग्रवाल, अंबा प्रसाद गर्ग, आलू कसीदा दिनेश कुमार जैन, पवन पैमोरिया मुकेश कुमार गोयल सतीश अग्रवाल अतुल कुमार बंसल मनोज कुमार अग्रवाल मुरारी लाल गोयल पियूष अग्रवाल नीरज अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल मनोज कुमार अग्रवाल विनय मित्तल उदय अग्रवाल संजय गोयल राहुल चतुर्वेदी आज मुख्य रूप से उपस्थित थे.

आगरा व्यापार मंडल ने भी जताया हर्ष
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को केंद्र सरकार में केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने हर्ष वयक्त किया है. उन्होंने बताया कि सांसद आगरा व्यापार मंडल के हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. ऐसे में उनके मंत्री बनाए जाने पर आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी हार्दिक बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देते हैं.
बधाई देने वालों में अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, महामंत्री कन्हैयालाल राठौर, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी, उपाध्यक्ष रमन लाल गोयल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरराज किशोर अग्रवाल, मंत्री संदीप गुप्ता, राजेश सिंघल, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, रामकुमार गोयल, आशीष शर्मा, महेश चंद अग्रवाल, दिलीप खुबचंदानी, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल एवं पदाधिकारी गण.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : ADA survey for Yamuna submerged area in Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा में यमुना के डूब क्षेत्र में 2121...

बिगलीक्स

Agra News : SNMC, Agra Linac block for radiotherapy start from 5th February 2025#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कल से...

बिगलीक्स

Agra News : Tractor hit 3 year old Palak, died two day before her birthday#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में चॉकलेट दिलाने की जिद कर रही...

बिगलीक्स

Agra News : City zone divided in two part after three new Police station#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थाने बनने...