आगरालीक्स…(23 December 2021 Agra News) आगरा जैन समाज के युवा समाज सेवी राजकुमार जैन राजू का निधन. जैन समाज में शोक. उठावनी कल…
गुरुवार को आगरा दिगम्बर जैन परिषद आगरा के पूर्व महामंत्री युवा समाज सेवी राजकुमार जैन राजू के आकस्मिक निधन के समाचार से पूरे आगरा जैन समाज में शोक छा गया है. आगरा छीपीटीला के प्रमुख गोदाम वाले परिवार के राजकुमार के संयोजन मे आगरा नगर के अनेक पंचकल्याणक आचार्य श्री ज्ञानसागर जी, आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी, आचार्य श्री विमर्शसागर जी, आचार्य श्री विनम्र सागर जी आदि के भव्य वर्षायोग सम्पन्न हुये थे. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में भी इन्होंने लोगों की काफी मदद की थी. आगरा के एम डी जैन इन्टर कालेज मैनेजमैन्ट में भी उनका सदैव योगदान रहता था. वर्तमान में इन्हीं के निर्देशन मे राहुल विहार स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर का निर्माण चल रहा था. उनकी कमी समाज मे सदैव खलेगी.
इन्होंने जताया शोक
आगरा के प्रदीप जैन, मेयर नवीन जैन,आगरा दि जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, दिगम्बर जैन शिक्षा समिति के महामंत्री जितेन्द्र जैन, विमलेश जैन मारसन्स, भोलानाथ जैन सिंघई, सुनील जैन ठेकेदार, मनोज कुमार जैन, राकेश जैन, पूर्व उप नगर प्रमुख अशोक जैन, निर्मल मोठ्या, अखिल बारोलिया, संजय जैन एनके, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, चौधरी गौरव जैन, पुष्पेन्द्र जैन, दिलीप जैन, राकेश जैन पार्षद, महीपाल जैन, रूपेश जैन, कमल जैन, अनन्त जैन, शिखरचन्द जैन, नीरज जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन समेत आगरा के अनेकों संगठनों एवं महिला मंडलों ने अपना शोक व्यक्त किया है. राजकुमार जी राजू की उठावनी शुक्रवार 24 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक निर्मल सदन,छीपीटोला आगरा पर होगी.