Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
Agra Land grabbing case : Non bailable warrant issued against Builder Kamal Chaudhary & two others in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में करोड़ों की जमीन कब्जाने के हाईप्रोफाइल मामले में बिल्डर, उसके बेटे सहित तीन के गैर जमानती वारंट, 10 10 हजार का इनाम। निलंबित दरोगा सहित दो जा चुके हैं जेल।
आगरा के बोदला में बेनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा जमीन पर कब्जा करने के लिए वहां रह रहे चौकीदार रवि कुशवाह और उसके भाई पर दो फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया था। करीब चार महीने बाद फर्जी मुकदमे का मामला खुला, पुलिस ने जांच के बाद तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी, बेटे धीरू चौधरी, पुरुषोत्तम पहलवान सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने पहले पुरुषोत्तम पहलवान के लिए काम करने वाले अमित अग्रवाल को जेल भेज दिया था, इसके बाद निलंबित दारोगा जितेंद्र कुमार को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
इस प्रकरण में फरार चल रहे बिल्डर कमल चौधरी, बेटे धीरू चौधरी, पुरुषोत्तम पहलवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इसके साथ ही विवेचन ने 10 10 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की संस्तुति की थी, इन तीनों पर इनाम घोषित कर दिया गया है। इन तीनों को पकड़ने के लिए दो स्पेशल टीमें गठित की गई हैं।