Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra Latest News : ADA Assistant & Junior Engineer area of work changed #agra
आगरालीक्स… आगरा में एडीए के सहायक अभियंता, अवर अभियंताओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है, ग्रेटर आगरा, मेडिसिटी का काम सहायक अभियंता मनोज कुमार मिश्रा को दिया गया है।
सहायक अभियंता आदर्श जैन को ग्रेटर आगरा, मेडिसिटी सहित अन्य योजनाओं के लिए अर्जित भुमि पर विकास कार्य कराने का कार्य दिया गया है। सहायक अभियंता मीनाक्षी सिंह को प्रो पूअर, पथकर से संबंधित कार्य, अवर अभियंता हारुन को स्थानांतरित होकर गए अवर अभियंता धर्मवीर सिंह के सभी कार्य दिए गए हैं। अवर अभियंता पंकज कुमार शुक्ला को प्रवर्तन ताजगंज से हटाकर प्रवर्तन छत्ता वार्ड, अवर अभियंता बिजेंद्र सिंह से प्रवर्तन दल छत्ता का चार्ज हटा दिया गया है उन्हें ताजगंज वार्ड का चार्ज दिया गया है।
अवर अभियंता मनोज कुमार राठौर को प्रवर्तन शाहगंज, रकबागंज, कैंट और कोतवाली वार्ड, अवर अभियंता उदय नरायन पांडेय को प्रवर्तन कोतवाली, अवर अभियंता राजीव कुमार को प्रवर्तन हरीर्वत प्रथम और लोहामंडी वार्ड, अवर अभियंता धर्मवीर सिंह को खंड चार का चार्ज दिया गया है। अवर अभियंता राज कपूर को प्रवर्तन लोहामंडी, फतेहपुर सीकरी के साथ ग्रेटर आगरा, मेडिसिटिी सहित अन्य योजनाओं के लिए अर्जित भुमि पर विकास कार्य कराने का कार्य दिया गया है।
अवर अभियंता केपी सिंह को प्रवर्तन हरीपर्वत द्वितीय और ताजगंज एवं खंड चार, अवर अभियंता सतेंद्र कुमार को प्रवर्तन हरीपर्वत तृतीय, खंड पांच अवर अभियंता रघुबीर सिंह को खंड दो और तीन के साथ पथकर अनुभाग का कार्य दिया गया है। राजस्व निरीक्षक सत्यराम को अपने कार्य के साथ अभियंत्रण खंड एक, चार और पांच का कार्य, वरिष्ठ लिपिक अब्दुल सलाम को खंड तीन और पथकर का कार्य, वरिष्ठ लिपिक आशीष कुमार द्विवेदी पथकर का कार्य देखेंगे।