Agra News: Action on medical store for selling used injections
Proposal of Three New Police Station in Agra for Shastripurm, Ekta & Bundukatara Choki area #agra
आगरालीक्स …आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थाने और बनेंगे। तीनों थाने शहर में बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
आगरा पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद तीन नए थाने बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ये तीनों नए थाने शहर की सीमा और उस क्षेत्र में हो रहे अपराध को देखते हुए भेजा गया है। एक थाना क्षेत्र में एक लाख की आबादी होनी चाहिए, लेकिन कई थाने ऐसे हैं जहां की आबादी एक लाख से अधिक है। इन क्षेत्रों में नए थाने बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
ये तीन नए थाने किए गए प्रस्तावित
1 शास्त्रीपुरम थाना, -अभी शास्त्रीपुरम, सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर मथुरा की सीमा तक रुनकता सिकंदरा थाने में आता है। इन तीनों क्षेत्रों के लिए अलग से शास्त्रीपुरम थाना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
2 एकता चौकी थाना,- ताजगंज थाने में एकता चौकी के साथ ही इनर रिंग रोड तक आता है। यहां कॉलोनियों विकसित हो रही हैं। यह क्षेत्र भी बढ़ गया है। ऐसे में एकता चौकी क्षेत्र के लिए अलग थाना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
3 बुंदूकटरा थाना -बुंदूकटरा चौकी का क्षेत्र बड़ा है, इसमें देवरी रोड सहित अन्य क्षेत्र आते हैं। इससे पहले भी बुंदूकटरा में थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन अनुमति नहीं मिली थी अब दोबारा प्रस्ताव भेजा गया है।