आगरालीक्स…आगरा में 72 घंटे के लिए बंद हुईं शराब की दुकानें. रेस्टोरेंट, होटल् में शराब परोसने पर या पीने पर ये होगा एक्शन.
पंचायत चुनाव को लेकर लगाई बिक्री पर रोक
आगरा में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान से 72 घंटे पहले यानी मंगलवार शाम छह बजे से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब आगरा जनपद में मंगलवार शाम छह बजे से 15 अप्रैल को मतदान खत्म होने तक शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी. प्रशासन की ओर से इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. शासन द्वारा इसके अलावा 2 मई यानी मतगणना वाले दिन भी शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है.
कड़े हैं निर्देश
प्रशासन की ओर से इन 72 घंटों में पूरी तरह से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश है कि इन 72 घंटों के अंदर किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या दुकान पर शराब की बिक्री की गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.