आगरालीक्स …आगरा में लॉक डाउन 4 में सख्ती की गई है, ड्रोन से कॉलोनियों पर नजर रखी जा रही है, हॉट स्पॉट 40 क्षेत्रों में घर से बाहर निकलने पर रोक है। बेवजह बाहर निकलने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस लगातार सख्ती कर रही है।
आगरा में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन 4 में सख्ती की गई है, घर से बाहर निकलने वालों से कारण पूछा जा रहा है। ऐसे 40 क्षेत्र जहां कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, उन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में लोगों के बाहर निकलने पर रोक है। इसके लिए ड्रॉन से नजर रखी जा रही है, कॉलोनियों से लेकर बस्ती में ड्रॉन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
लॉक डाउन उल्लंघन में मुकदमा
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, पुलिस टीम हर क्षेत्र में गश्त लगा रही है, घर से बाहर जमा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस लॉक डाउन उल्लंघन में अरेस्ट भी कर रही है।